पुस्तकोपहार-उत्सव (Book Donation Drive 2024-25)

SAVE TREE ... SAVE ENVIRONMENT .... SAVE FUTURE ...
पुस्तकालय प्रति वर्ष नए सत्र के प्रारम्भ में पुस्तक-उपहार-उत्सव मनाता है।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राएं अपनी पिछली कक्षाओं की पाठ्य-पुस्तकें एवं अन्य पाठ्य-सामग्री, जो की अच्छी स्थिति में हो, विद्यालय पुस्तकालय में उपहार स्वरुप जमा करवा देतें हे एवं अगली कक्षाओं की पुस्तकें यदि पुस्तकालय में उपलब्ध हों तो प्राप्त करतें हैं।
केंद्रीय विद्यालय की पुस्तकोपहार योजना निः शुल्क है इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है,क्योंकि कागज पेड़ों को काटकर ही बनाये जातें हैं दूसरे शब्दों में कह सकतें हैं की पुस्तकोपहार का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है।
प्यारे बच्चों आप इस पुस्तक-उपहार उत्सव में अवश्य भाग लें एवं अनगिनत पेड़ों को कटने से बचाकर पर्यावरव संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।आप पुस्तकें विद्यालय समयानुसार पुस्तकालय में जमा करवा सकतें हैं।

👉पुस्तकें प्राप्त करने/जमा करवाने के पश्चात् दिए लिंक द्वारा आवश्यक सूचनाएं अवश्य दें